अंतरराष्ट्रीय

दुबई, 21 दिसंबर | केरल के एक बेरोजगार भारतीय प्रवासी, जिसने कोरोनोवायरस महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी थी, ने दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में 10 लाख डॉलर जीता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानाकरी दी गई। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि अबू धाबी स्थित एक कंपनी में काम करने वाले 30 वर्षीय नवनीत सजीवन इस समय अपने नोटिस पीरियड को सर्व कर रहे हैं।
गल्फ न्यूज से बात करते हुए, मूल रूप से कासरगोड के रहने वाले सजीवन ने कहा कि उन्होंने रविवार को डीडीएफ से कॉल आने से ठीक पहले जॉब इंटरव्यू पूरा किया था। डीडीएफ से उन्हें 10 लाख डॉलर जीतने की सूचना मिली।
सजीवन ने 22 नवंबर को टिकट ऑनलाइन खरीदा था।
उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया, "मेरी पत्नी अभी भी यहां काम कर रही है। अगर मुझे अच्छी नौकरी नहीं मिली तो मैं घर वापस जाने की योजना बना रहा था। मुझ पर 100,000 दिरहम ऋण है।"
वह डीडीएफ मेगा पुरस्कार जीतने वह 171वें भारतीय नागरिक हैं।
--आईएएनएस