अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
20-Dec-2020 1:35 PM
नेतन्याहू ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

तेल अवीव, 20 दिसंबर| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लाइव टेलीविजन ब्रॉडकास्ट के दौरान कोरोनवायरस के खिलाफ टीका लगवाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू और स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने शनिवार शाम को तेल अवीव के शीबा मेडिकल सेंटर में टीका लगवाया।

नेतन्याहू देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने से पहले वैक्सीन लेने वाले पहले इजरायली हैं ।

नेतन्याहू ने सेंटर में पत्रकारों से कहा, "यह एक महान दिन है।"

उन्होंने कहा, "मुझे इस टीके पर विश्वास है और मैं एक रोल मॉडल के रूप में सेवा करने और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कर रहा हूं।"

रविवार से शुरू होने वाले टीकाकरण में चिकित्सा कर्मचारी, बुजुर्ग और हाई-रिस्क वाले लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा।

इजरायल में कोरोना के अब तक 370,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 3,057 मौतें हुई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट