अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने नहीं लगाया मास्क, 3500 डॉलर जुर्माना
20-Dec-2020 8:36 AM
राष्ट्रपति ने नहीं लगाया मास्क, 3500 डॉलर जुर्माना

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को तोड़ने के लिए चिली के राष्ट्रपति सेबास्टियन पिन्येरा पर 3,500 डॉलर (2,588 ब्रितानी पाउंड) का जुर्माना लगाया गया है.

इस महीने की शुरूआत में एक महिला के साथ राष्ट्रपति पिन्येरा की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में न तो राष्ट्रपति ने मास्क लगाया था और न ही महिला ने.

तस्वीर के वायरल होने के बाद राष्ट्रपति ने माफी मांगी है और कहा है कि काचागुआ शहर में समुद्रतट के पास जब एक महिला ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए था.

कोरोना महामारी के कारण चिली में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

चिली में मास्क न पहनने पर जुर्माने के साथ-साथ जेल की सज़ा का भी प्रावधान है.

लातिन अमेरिका के देशों में चिली उन देशों में शामिल है जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक है.

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार यहां कोरोना संक्रमण के 581,135 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि अब तक कोरोना के कारण 16,051 लोगों की मौतें हुई हैं. (बीबीसी)


अन्य पोस्ट