अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर ने कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े षड्यंत्रकारी ट्वीट हटाने का फैसला किया
17-Dec-2020 12:57 PM
ट्विटर ने कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े षड्यंत्रकारी ट्वीट हटाने का फैसला किया

ट्विटर का कहना है कि वह स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ यह निर्धारित करने के लिए काम करेगा कि कोरोना वैक्सीन के बारे में क्या गलत जानकारी निकाली जा सकती है.

  dw.com

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने बुधवार 16 दिसंबर को कहा कि अगले सप्ताह से वह कोविड-19 टीकाकरण के बारे में गलत या भ्रामक ट्वीट को हटाना शुरू कर देगा जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपनी नीति की घोषणा की है, क्योंकि फार्मा कंपनी बायोएनटेक और फाइजर ने अमेरिका में टीकों का वितरण शुरू किया है और यूरोपीय यूनियन के अगले हफ्ते तक इस वैक्सीन पर अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है.

ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ट्वीट में यह कहा जा रहा है कि वायरस असली नहीं है और टीकों के इस्तेमाल से लोगों को नुकसान होगा या उसका इस्तेमाल लोगों को नियंत्रित करने के लिए किया जाएगा.

ट्विटर ने कहा कि वह 2021 की शुरुआत में टीकों के बारे में "बिना सोचे-समझे अफवाहों, विवादित दावों के साथ-साथ अधूरे या गलत सूचना" वाले ट्वीट पर लेबल भी लगा सकता है. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ यह निर्धारित करने के लिए काम करेगा कि कोरोना वैक्सीन के बारे में क्या गलत या हानिकारक जानकारी सार्वजनिक है, जिसे हटाने की जरूरत है. ट्विटर ने कहा कि कंपनी अपनी नई नीतियों को 21 दिसंबर तक लागू करेगी और फिर आने वाले हफ्तों में उनका और विस्तार करेगी.

सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता झूठ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कोरोना वायरस और कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी कॉन्सपिरेसी थ्योरी के प्रसार के लिए किया जा रहा है. फेसबुक और यूट्यूब पहले ही सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के खिलाफ झूठे दावों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुका है. कई देशों ने नागरिकों को वैक्सीन लेने में संकोच या अनिच्छुक होने की सूचना दी है, जिससे हर्ड इम्यूनिटी को बाधा पहुंच सकती है.

ट्विटर ने इससे पहले कोविड-19 की प्रकृति, उससे बचाव के उपाय, सुरक्षा या संक्रमण के जोखिम के बारे में भ्रामक जानकारी वाली पोस्टों को हटा दिया था.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स)


अन्य पोस्ट