अंतरराष्ट्रीय

दोहा 2030 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा
16-Dec-2020 10:25 PM
दोहा 2030 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा

हांगझोउ , 16 दिसम्बर | कतर की राजधानी दोहा में 2030 में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि सउदी अरब के रियाद में 2034 में एशियाई खेल होंगे। एशियाई ओलंपिक संघ (ओसीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मस्कट के ओमान में हुए 39वीं ओसीए महासम्मेलन में एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों ने विजेता दोहा की घोषणा की।

ओसीए ने फैसला किया कि मतदान में विजेता दोहा को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार सऊदी अरब 2034 में एशियाई खेलों का आयोजन करेगा।

ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा, " ईमानदारी से कहूं तो, पश्चिम एशिया में दो गेमों के होने से मुझे खुशी होगी।"

इससे पहले, दोहा ने 2006 में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी। लेकिन सऊदी अरब ने अब तक एशियाई खेलों की मेजबानी नहीं की है।

अगला एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 2022 में होगा जबकि 2026 में इसका आयोजन जापान में होगा।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट