अंतरराष्ट्रीय
स्टाइलस के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही वीवो
16-Dec-2020 7:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 16 दिसंबर | चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने स्टाइलस के साथ नए फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन का पेटेंट कराया है। लेट्सगोडिजिटल के अनुसार, वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन ने फरवरी 2020 में डब्लयूआईपीओ (वल्र्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) के साथ एक डिजाइन पेटेंट फाइल किया था। 'डिस्प्ले पैनल एंड मोबाइल टर्मिनल' शीर्षक वाले इस पेटेंट को हाल ही में मंजूरी मिली और पब्लिश हुआ।
दस्तावेजीकरण के अनुसार, स्मार्टफोन में एक इनवर्ड फोल्ड स्क्रीन होगी जो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के समान टैबलेट में अनफोल्ड हो जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने एक स्मार्टफोन डिजाइन का भी पेटेंट कराया, जिसमें फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और रोटेटिंग बॉटम पैनल फीचर है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे