अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस को टाइम मैगजीन ने 2020 के "पर्सन ऑफ द ईयर" के तौर पर चुना है. पर्सन ऑफ द ईयर के अन्य फाइनलिस्ट में स्वास्थ्यकर्मी और डॉ. फाउची भी शामिल थे.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस को टाइम मैगजीन ने 2020 का "पर्सन ऑफ द ईयर" चुना है. टाइम "पर्सन ऑफ द ईयर" की रेस में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मचारी और जाने माने संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची, नस्लीय न्याय आंदोलन और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शामिल थे. 3 नवंबर 2020 को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने ट्रंप को हराया. टाइम के प्रमुख संपादक एडवर्ड फेल्सन्थल ने कहा, "फ्रैंक्लिन डी रूजवेल्ट के बाद से निर्वाचित राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान किसी न किसी वजह से 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना जाता है. इस बार हमने पहली बार उप राष्ट्रपति को भी 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है." उन्होंने कहा, "बाइडेन और हैरिस की जोड़ी कुछ ऐतिहासिक प्रतिनिधित्व करती है."
Joe Biden and Kamala Harris are TIME's 2020 Person of the Year #TIMEPOY https://t.co/o97QNlSBrl pic.twitter.com/KuoBoebBN4
— TIME (@TIME) December 11, 2020
अमेरिकी मैगजीन ने दोनों की तस्वीरों के साथ कवर पेज पर लिखा "अमेरिकी कहानी में बदलाव के लिए." मैगजीन ने लिखा, "वे अलग-अलग तटों, अलग-अलग विचारधाराओं, अलग-अलग इलाकों से आते हैं, लेकिन उनमें बहुत कुछ सामान्य है." स्वीडिश युवा पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग को पिछले साल "पर्सन ऑफ द ईयर" चुना गया था और साल 2016 में ट्रंप "पर्सन ऑफ द ईयर" चुने गए थे.
टाइम मैगजीन ने 1929 में साल के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति को "पर्सन ऑफ द ईयर" के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी. दुनिया पर प्रभाव डालने व्यक्ति को मैगजीन हर साल "पर्सन ऑफ द ईयर" चुनती है.
''गार्डियन ऑफ द ईयर''
मैगजीन ने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉ. एंथनी फाउची को ''गार्डियंस ऑफ द ईयर'' की भूमिका के लिए नामित किया, जो उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने में निभाई थी. मैगजीन ने दुनिया भर के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने "मानवता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया- निस्वार्थता, करुणा, सहनशक्ति और साहस की रक्षा करने का काम किया."
मैगजीन ने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए लिखा, "अपने कार्यस्थल पर आने वाले अजनबियों के लिए हर दिन अपने जीवन को जोखिम में डालकर, उन्होंने इलाज और लोकतंत्र के साथ समानता का मूलभूत सिद्धांत बनाए रखा."


