अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या
10-Dec-2020 3:23 PM
अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या

काबुल, 10 दिसंबर | अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है। यह घटना इस प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को अधिकारी ने बताया, "एक निजी रेडियो टीवी स्टेशन में काम करने वाली महिला पत्रकार मालालाई मिवंद को जलालाबाद में आज सुबह के व्यवस्ततम घंटों में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोलियों से भून दिया।"

उन्होंने कहा कि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हमले में मिवंद का ड्राइवर भी मारा गया है।

किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में नवंबर के मध्य से 2 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। मिवंद से पहले 12 नवंबर को हेलमंद प्रांत में बम विस्फोट में एक अन्य पत्रकार एलिस डेई की मौत हो गई थी।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट