अंतरराष्ट्रीय

जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन टैक्स मामलों को लेकर जांच के दायरे में
10-Dec-2020 10:34 AM
जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन टैक्स मामलों को लेकर जांच के दायरे में

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने कहा है कि उनके टैक्स मामलों की जांच चल रही है.

उनकी ये जांच अमेरिका के डेलावेयर राज्य में चल रही है.

हंटर बाइडन ने कहा कि वो मामले को "बहुत गंभीरता" से ले रहे हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि जांच में सामने आ जाएगा कि उन्होंने अपने टैक्स मामलों को "क़ानूनी और सही ढंग" से हैंडल किया है.

बाइडन-हैरिस की ट्रांसिशन टीम ने कहा है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति को "अपने बेटे पर बहुत गर्व है."

टीम ने एक बयान में कहा है कि हंटर "मुश्किल चुनौतियों से लड़े हैं, जिसमें हाल के महीनों में उनपर हुए विद्वेषपूर्ण व्यक्तिगत हमले भी शामिल हैं."

हंटर ने कहा कि उन्हें जांच के बारे में मंगलवार को पता चला. उन्होंने इससे ज़्यादा कोई जानकारी साझा नहीं की.

2020 के चुनाव अभियान में हंटर रिपब्लिकन पार्टी के निशाने पर थे.

इस साल की शुरुआत में जब डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग का मुकदमा चलाया गया तो ये बात भी छानबीन के दायरे में आई थी कि पिता के उप राष्ट्रपति रहते हुए हंटर बाइडन एक यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी के बोर्ड में शामिल थे.

ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने यूक्रेन पर हंटर बाइडन की जांच करने के लिए दबाव बनाया और ऐसा नहीं करने पर सैन्य मदद रोकने की चेतावनी दी. डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले सदन ने ट्रंप पर महाभियोग चलाया था, लेकिन रिपब्लिकन के बहुमत वाले सिनेट में वो बच गए.

हंटर के टैक्स मामलों की जांच की ख़बर ऐसे वक़्त में आई है जब नव निर्वाचित राष्ट्रपति अपनी कैबिनेट के लिए नामों का चुनाव कर रहे हैं.

बाइडन के बेटे हंटर टैक्स मामलों को लेकर जांच के दायरे में

राष्ट्रपति चुनाव ख़त्म हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि चुनाव अभियान के दौरान रिपब्लिकन के निशाने पर रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर ख़बरों में बने रहेंगे.

हंटर के टैक्स मामलों की जांच की ख़बर पूरी तरह हैरान नहीं करती है. महीनों से ऐसी जांच होने के संकेत मिल रहे थे. अब ये मामला नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए राजनीतिक सरदर्द की वजह बन सकता है.

अगर अमेरिका की सिनेट में रिपब्लिकन्स का नियंत्रण बना रहता है तो हंटर के वित्तीय मामलों और इससे राष्ट्रपति बाइडन के किसी भी तरह से संबंध होने को लेकर सुनवाई होना पहले से तय है. और अगर जांच औपचारिक आरोपों में बदल जाती है, तो बाइडन परिवार के लिए ये राजनीतिक चिंताएं क़ानूनी मुश्किलों में बदल सकती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक आरोप लगाएंगे कि इस निवर्तमान राष्ट्रपति ने राजनीतिक बदले के लिए जांच शुरू करवाई होगी, लेकिन इसके पीछे अमेरिकी अटॉर्नी - डेलावेयर के डेविड वीस हैं, जो एक अनुभवी अभियोजक हैं. हालांकि उनकी नियुक्ति मौजूदा राष्ट्रपति ने की थी, लेकिन उन्होंने डेमोक्रेट बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान डिप्टी के तौर पर भी काम किया है और अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी भी रहे हैं.

हंटर बाइडन ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने "क़ानूनी और सही तरीक़े" से काम किया है. अगर ऐसा है तो ये मामला ज़्यादा दिन नहीं टिकेगा. (bbc)


अन्य पोस्ट