अंतरराष्ट्रीय

पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह
06-Dec-2020 3:42 PM
पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह

बीजिंग, 6 दिसम्बर| चीन ने रविवार को सिचुआन प्रांत में जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह लॉन्च किया है जिससे पृथ्वी का अवलोकन किया जा सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह प्रक्षेपण रविवार सुबह 11.58 बजे किया गया।

उपग्रह, गोफेन-14, को एक लॉन्ग मार्च-3 बी वाहक रॉकेट द्वारा कक्षा में भेजा गया।

रविवार का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 354 वां मिशन था। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट