अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति कोरोनावायरस से संक्रमित
13-Nov-2020 10:14 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कैव, 13 नवंबर | यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमैक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल में अलग-अलग वाडरें में भर्ती हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार माईखेलो पोडोलिएक ने मीडिया को बताया, सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। वे फोफानिया अस्पताल में हैं। राष्ट्रपति एक विशेष दफ्तर में बैठक कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पोडोलिएक के हवाले से बताया कि जेलेन्स्की के वार्ड में एक विशेष संचार व्यवस्था बनाई गई है, जिससे वो अपना नियमित काम जारी रख सकते हैं।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में अब तक कोरोनावायरस से 9,145 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 5,00,865 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 2,27,694 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे