अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान के 28 प्रांतों में हिंसा फैली : रक्षा मंत्रालय
31-Oct-2020 5:21 PM
 अफगानिस्तान के 28 प्रांतों में हिंसा फैली : रक्षा मंत्रालय

काबुल, 31 अक्टूबर | काबुल सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौता शुरू होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान अफगानिस्तान के 34 में से 28 प्रांतों में हिंसा फैल गई है। यह बात रक्षा मंत्रालय ने कही। टोलो न्यूज ने मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजाई के हवाले से बताया कि तालिबान ने पिछले 24 घंटों में 28 प्रांतों में चौकियों और ठिकानों पर निशाना साध कर हमला करने का प्रयास किया गया, लेकिन सरकारी बलों ने उनके हमलों को नाकाम कर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है।

पिछले महीने तालिबान ने हेलमंद प्रांत का सेंटर लश्करगाह शहर भारी हमला किया था, जिससे यहां हजारों लोग बेघर हो गए थे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट