अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने जताई आपत्ति
08-Jul-2025 9:17 AM
पीएम मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने जताई आपत्ति

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई दिए जाने पर चीन ने आपत्ति जताई है. चीन ने सोमवार को कहा कि इस पर भारत से विरोध दर्ज कराया गया है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "तिब्बत से जुड़े मुद्दे पर चीन की सरकार का पक्ष दृढ़ और स्पष्ट है. 14वें दलाई लामा राजनीतिक तौर पर निर्वासित हैं, जो कि लंबे समय से चीन के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, जो धर्म की आड़ में तिब्बत को चीन से अलग करना चाहते हैं."

"भारत को तिब्बत से जुड़े मुद्दों की संवेदनशीलता के बारे में पता होना चाहिए, उसे 14वें दलाई लामा की चीन विरोधी और अलगाववादी प्रकृति को स्पष्ट रूप से देखना चाहिए."

माओ निंग ने कहा, "भारत को तिब्बत से जुड़े मुद्दे पर उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए, जो उसने चीन के प्रति जताई हैं और इन मुद्दों का इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए बंद करना चाहिए."

पीएम मोदी ने 6 जुलाई को 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई राजनेता धर्मशाला में उनके जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट