अंतरराष्ट्रीय

-लौरा गोज़्ज़ी
रूस की जांच समिति ने बताया है कि पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइत मृत पाए गए हैं. स्टारोवोइत को सोमवार को ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके पद से हटा दिया था.
उनकी बर्ख़ास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई. कुछ ही देर बाद उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितिन को नया मंत्री नियुक्त कर दिया गया.
जांच समिति ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. स्टारोवोइत को मई 2024 में परिवहन मंत्री बनाया गया था.
इससे पहले वह करीब 9 साल तक कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर रहे थे.
सोमवार को, स्टारोवोइत की मौत की घोषणा से पहले, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुर्स्क में हुई घटनाओं की वजह से पुतिन का भरोसा स्टारोवोइत से उठ गया, तो पेस्कोव ने कहा, "अगर भरोसा उठ जाता तो राष्ट्रपति के आदेश में ऐसा लिखा होता. ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं हुआ." (bbc.com/hindi)