अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पालतू शेर ने किया हमला, महिला सहित चार लोग घायल
08-Jul-2025 9:23 AM
पाकिस्तान में पालतू शेर ने किया हमला, महिला सहित चार लोग घायल

पाकिस्तान में पालतू शेर ने एक महिला और उसके तीन बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शेर के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है.

लाहौर शहर से सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे शेर ने कंक्रीट की दीवार फांदकर महिला का ​पीछा किया और अन्य लोग डर कर भाग गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला और उसके पांच और सात साल के बच्चों के हाथों और चेहरों पर काफी चोट आई है.

लाहौर पुलिस ने शेर के मालिक पर बिना लाइसेंस जंगली जानवर रखने और लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया. शेर को पुलिस ने पकड़कर वन्य जीव पार्क पहुंचा दिया है.

पाकिस्तान में लाइसेंस लेकर शेर, चीता, बाघ, प्यूमा और जगुआर को पाला जा सकता है. इसके लिए प्रति पशु सिर्फ़ 50 हज़ार रुपए शुल्क भुगतान करना होता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट