अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में हथियारबंद बदमाशों ने तेल के तीन टैंकर पर कब्जा कर सात लोगों को अगवा किया
08-Jul-2025 10:05 AM
पाकिस्तान में हथियारबंद बदमाशों ने तेल के तीन टैंकर पर कब्जा कर सात लोगों को अगवा किया

पेशावर, 8 जुलाई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार को तेल के तीन टैंकर पर कब्जा कर उनके चालक दल के सात सदस्यों को अगवा कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधिकारी सलीम खान कुलाची ने बताया कि यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटे बन्नू जिले में मरवत नहर के पास तुची पुल क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि काफिले को उत्तरी वजीरिस्तान से आते समय रोका गया और तेल के कुल तीन टैंकरों पर कब्जा कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाका खेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तलाश अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है और फिरौती की कोई मांग नहीं की है। (भाषा)


अन्य पोस्ट