अंतरराष्ट्रीय

कीनिया में हिंसक प्रदर्शन: 11 की मौत, नैरोबी में 567 गिरफ़्तार
08-Jul-2025 8:39 AM
कीनिया में हिंसक प्रदर्शन: 11 की मौत, नैरोबी में 567 गिरफ़्तार

कीनिया की राजधानी नैरोबी में सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 11 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने 567 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है.

ये प्रदर्शन 7 जुलाई 1990 के ऐतिहासिक सबा-सबा (सात-सात) आंदोलन की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए गए थे. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सरकार लोकतंत्र और आर्थिक सुधारों की दिशा में ठोस कदम उठाए.

ईगल नर्सिंग होम के डॉक्टर एरन सिकुकू ने बताया कि दो शवों को अस्पताल लाया गया, दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी.

इसके बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और शवों को सौंपे जाने की मांग करने लगे.

स्थिति को नियंत्रित करने पहुँची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में अफ़रातफ़री फैल गई.

पुलिस ने सोमवार शाम एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने 'उकसावे के बावजूद संयम और पेशेवर रवैया' बनाए रखा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट