अंतरराष्ट्रीय
लंदन में 90 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
02-Sep-2020 1:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मास्को, 2 सितंबर (स्पूतनिक)। लंदन पुलिस ने कहा कि उसने सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ट््वीट कर कहा, ‘‘मंगलवार शाम छह बजे तक 90 लोगों को सार्वजनिक आदेश की अवमानना करने, राजमार्ग और पुलिस को बाधित करने और एक आपातकालीन कार्यकर्ता पर हमला करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।’’
रिपोर्ट के मुताबिक पर्यावरण समूहों ने ब्रिटेन में दो सप्ताह के विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत की है जिसके मद्देनजर लंदन में मंगलवार को ब्रिटेन की संसद के सामने सैकड़ों लोग इक_ा हुए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पार्लियामेंट स्क्वायर में धरना प्रदर्शन का मकसद सरकार का जलवायु परिवर्तन के मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित कराना था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


