अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, ज़ोहरान ममदानी पर टिकी नज़रें
05-Nov-2025 8:46 AM
न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, ज़ोहरान ममदानी पर टिकी नज़रें

अमेरिका में कुछ राज्यों में गवर्नर पद के लिए और न्यूयॉर्क समेत कई शहरों में मेयर के चुनाव के लिए लाखों लोग वोटिंग कर रहे हैं.

चुनाव नतीजों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती दस महीने के कामकाज पर जनमत सर्वेक्षण माना जा रहा है.

सबसे ज़्यादा चर्चा में न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव है. यहां डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी का नज़दीकी मुक़ाबला एंड्रयू कुओमो से है.

34 साल ममदानी अगर जीतते हैं तो वो न्यूयॉर्क के सबसे कम उम्र के मेयर होंगे. साथ ही वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर भी होंगे.

न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के साथ ही वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी लोग नया गवर्नर चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं.

ज़ोहरान ममदानी भारतीय फ़िल्म निर्देशक मीरा नायर महमूद ममदानी के बेटे हैं. महमूद ममदानी का जन्म मुंबई में हुआ था. महमूद एकेडेमिशियन हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट