अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में बाढ़, 25 मौतें
26-Aug-2020 2:29 PM
अफगानिस्तान में बाढ़, 25 मौतें

चारिकार, 26 अगस्त (वार्ता)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत परवान में मंगलवार रात को भारी वर्षा के बाद आई भीषण बाढ़ के प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गए।  

 सरकारी प्रवक्ता वहीदा शाहकार ने कहा, Þमंगलवार रात को भारी वर्षा के बाद आई बाढ़ का पानी प्रांत के मध्य क्षेत्र में एक आवासीय इलाके में घुस गया जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। बाढ़ में 10 से अधिक मकान नष्ट हो गए और कृषि योग्य भूमि भी खराब हो गयी।Þ 

  उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एवं मानवीय मामलों के प्रांतीय निदेशालय के अधिकारी प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जल्द ही प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।


अन्य पोस्ट