अंतरराष्ट्रीय

बच्चों के मास्क पर WHO के नए नियम
23-Aug-2020 9:11 AM
बच्चों के मास्क पर WHO के नए नियम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस महामारी में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के मास्क पहनने को लेकर नए नियम जारी किए हैं.

WHO ने कहा है कि जिन-जिन देशों में जो-जो नियम व्यस्कों के लिए लागू किए गए हैं वही नियम 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर भी लागू किए जाएं.

शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ने स्वीकार किया है कि बच्चे वायरस को कितना फैलाते हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके सबूत हैं कि किशोर आयु के बच्चे व्यस्कों की तरह वायरस फैलाते हैं.

WHO ने कहा है कि 5 साल और उससे कम आयु के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए. वहीं, 6 से 11 साल की आयु के बच्चों के लिए सलाह दी गई है कि परिजन उनको मास्क पहनाने और उतारने में मदद करें और उन जगहों के हालात के हिसाब से उनका ध्यान रखें.

साथ ही WHO का कहना है कि 60 वर्ष से कम आयु के लोगों को कपड़े का मास्क पहनना चाहिए जबकि इससे अधिक आयु के लोगों और बाकी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए. (bbc)


अन्य पोस्ट