अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में चल रहे इमिग्रेशन छापों पर फ़ेडरल जज सख़्त, दी कोर्ट की अवमानना की चेतावनी
28-Jan-2026 9:08 AM
अमेरिका में चल रहे इमिग्रेशन छापों पर फ़ेडरल जज सख़्त, दी कोर्ट की अवमानना की चेतावनी

अमेरिका में एक फ़ेडरल जज ने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफ़ोर्समेंट (आईसीई) के प्रमुख को अवमानना की चेतावनी दी है और उन्हें अदालत में हाज़िर होने का आदेश दिया है.

मिनेसोटा की फ़ेडरल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आईसीई के कार्यवाहक प्रमुख टॉड लायंस को अगले शुक्रवार को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर ये बताने को कहा है कि एजेंसी हाल के हफ्तों में अदालती आदेशों का पालन क्यों नहीं कर रही है.

सोमवार देर रात आदेश में मुख्य न्यायाधीश पैट्रिक शिल्ट्ज ने कहा कि कार्यवाहक आईसीई निदेशक टॉड लायंस को यह स्पष्ट करना होगा कि उन्हें अवमानना का दोषी क्यों न ठहराया जाए.

असल में आईसीई पर आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद एक समयसीमा के अंदर व्यक्ति को पेश करना होता है लेकिन एजेंसी ने ऐसा नहीं किया.

शिल्ट्ज ने आदेश में लिखा, "इस अदालत ने प्रतिवादियों के प्रति बेहद धैर्य दिखाया है, इसके बावजूद उन्होंने हज़ारों एजेंटों को मिनेसोटा भेज दिया, बिना यह व्यवस्था किए कि सैकड़ों याचिकाओं और अन्य मुक़दमों से कैसे निपटा जाएगा. अब अदालत का धैर्य खत्म हो चुका है."

यह आदेश ऐसे समय में आया है जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन सख़्ती को लागू करने के आईसीई की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

इस महीने मिनियापोलिस में अलग-अलग प्रवर्तन कार्रवाइयों के दौरान आईसीई एजेंटों ने दो अमेरिकी नागरिकों, रिने गुड और एलेक्स प्रेटी, की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट