अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में बिना प्रतिबंध प्रवेश देने की विदेशी पत्रकारों की मांग पर इसराइली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
27-Jan-2026 9:34 AM
ग़ज़ा में बिना प्रतिबंध प्रवेश देने की विदेशी पत्रकारों की मांग पर इसराइली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इसराइल की सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी पत्रकारों की एक अपील पर सुनवाई की, जिसमें ग़ज़ा में मीडिया को बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश देने की मांग की गई है.

हमास के साथ सीज़फ़ायर के बावजूद, इसराइली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा ख़तरों का हवाला देते हुए कहा था कि ग़ज़ा में मीडिया के प्रवेश से जुड़े पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे.

विदेशी प्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने प्रेस की आज़ादी और जनता के जानने के अधिकार के महत्व पर ज़ोर दिया.

यह साफ़ नहीं है कि कोर्ट का इस मामले में कब फ़ैसला आएगा.

विदेशी पत्रकार इसराइली सेना के साथ ही ग़ज़ा जा सकते हैं, उन्हें ग़ज़ा का सीमित और प्रतिबंधित एक्सेस ही दिया जाता है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट