अंतरराष्ट्रीय

यूएई ने कहा- ईरान के ख़िलाफ़ नहीं होने देंगे अपने क्षेत्र का इस्तेमाल
27-Jan-2026 9:33 AM
यूएई ने कहा- ईरान के ख़िलाफ़ नहीं होने देंगे अपने क्षेत्र का इस्तेमाल

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने क्षेत्र से ईरान पर सैन्य कार्रवाई की मंज़ूरी नहीं देगा.

यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस बात को दोहराया गया है कि वह अपने हवाई क्षेत्र, ज़मीन या जलक्षेत्र को ईरान के ख़िलाफ़ किसी भी सैन्य कार्रवाई के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा.

बयान में यह भी कहा गया है कि यूएई ईरान के ख़िलाफ़ किसी सैन्य कार्रवाई के लिए लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने से भी इनकार करता है.

पिछले हफ़्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान पर करीब से नज़र रख रहा है.

उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका का एक "बेड़ा" खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.

यूएई की राजधानी अबू धाबी के पास अल धफरा एयरबेस पर हज़ारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो खाड़ी में कई अमेरिकी सैन्य ठिकानों में से एक है.

यूएई के विदेश मंत्रालय ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए "बातचीत, तनाव कम करना, अंतरराष्ट्रीय क़ानून का पालन और देशों की संप्रभुता का सम्मान" को असरदार आधार बताया है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट