अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में आया बर्फ़ीला तूफ़ान, कम से कम सात लोगों की मौत
26-Jan-2026 7:36 PM
अमेरिका में आया बर्फ़ीला तूफ़ान, कम से कम सात लोगों की मौत

अमेरिका में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और लाखों घरों में बिजली नहीं है.

इस तूफ़ान से देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है, बर्फ़ और ओले पड़े हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिण में टेक्सस से लेकर उत्तर-पूर्व में न्यू इंग्लैंड तक चेतावनी जारी की है.

सोमवार सुबह आठ लाख से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं थी. देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और हज़ारों उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं.

अमेरिका के कई राज्यों ने ठंड की वजह से इमरजेंसी घोषित की है.

इमरजेंसी घोषित करने वाले अमेरिकी राज्यों में अलाबामा, आर्कन्सा, कनेक्टिकट, डीसी, डेलावेयर, जॉर्जिया, इंडियाना, केन्सस, केंटकी, लुइसियाना, मैरीलैंड और मिसिसिप्पी शामिल हैं.

इनके अलावा मिसौरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, साउथ कैरोलिना, टेनेसी, टेक्सस, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया ने भी इमरजेंसी की घोषणा की है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट