अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पिछले आठ महीनों में उनके देश में किसी ने भी अवैध तरीक़े से सीमा पार कर प्रवेश नहीं किया.
ट्रंप ने यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. उनसे मिनेसोटा में उनकी टीम में बदलाव को लेकर सवाल किया गया था.
इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं टीमों में बदलाव करता रहता हूं. हमारे पास एक शानदार टीम है. हमने वह किया, जिसे कोई भी मुमकिन नहीं मानता था."
उन्होंने कहा, "हम संसद के पास वापस नहीं गए और क़ानून बनाने की मांग नहीं की. हमने सीमा बंद कर दी और पिछले आठ महीनों में किसी ने भी सीमा पार नहीं की. इस पर वाक़ई यक़ीन करना मुश्किल है."
ट्रंप ने कहा, "मेरा ख़याल है आठ, नौ महीने हो गए हैं, हमारे देश में कोई नहीं घुस रहा है, जब तक कि वह क़ानूनी तौर पर न आए. हम चाहते हैं कि लोग क़ानूनी तरीक़े से आएं, काम के लिए लोगों की ज़रूरत होती है."
"लेकिन हमने वह किया, जिसे मैं कहूंगा कि लोग बिल्कुल नामुमकिन मानते थे, और हम इसे करने में कामयाब रहे."
इससे एक दिन पहले मिनेसोटा की फ़ेडरल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफ़ोर्समेंट (आईसीई) के प्रमुख को अवमानना की चेतावनी दी और उन्हें अदालत में हाज़िर होने का आदेश दिया है.
आईसीई पर आरोप है कि उसने हिरासत में लेने के बाद एक समयसीमा के अंदर व्यक्ति को कोर्ट के सामने पेश नहीं किया.
अमेरिका में ट्रंप की इमिग्रेशन सख़्ती को लागू करने की आईसीई की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
इसी महीने मिनियापोलिस में अलग-अलग प्रवर्तन कार्रवाइयों के दौरान आईसीई एजेंटों ने दो अमेरिकी नागरिकों, रिने गुड और एलेक्स प्रेटी, की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (bbc.com/hindi)


