अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'एक और अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा'
28-Jan-2026 9:07 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'एक और अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का 'एक और नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा' है.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईरान, अमेरिका के साथ समझौता कर लेगा.

ट्रंप ने मंगलवार को एक भाषण के दौरान कहा, "एक और ख़ूबसूरत जहाजों का बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है. देखते हैं क्या होता है."

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे समझौता कर लेंगे."

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ़्ते भी कहा था कि 'एक बड़ा अमेरिकी सैन्य बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा.'

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, अमेरिकी युद्धपोत 'अब्राहम लिंकन' फ़ारस की खाड़ी में पहुंच चुका है. यह एक परमाणु ऊर्जा से संचालित युद्धपोत है.

'अब्राहम लिंकन' युद्धपोत अमेरिका के सबसे बड़े और सबसे एडवांस्ड एयरक्राफ़्ट कैरियर में से एक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट