अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने अब इस देश पर टैरिफ़ बढ़ाकर 25 फ़ीसदी किया
27-Jan-2026 8:52 AM
ट्रंप ने अब इस देश पर टैरिफ़ बढ़ाकर 25 फ़ीसदी किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर टैरिफ़ बढ़ाकर 25 फ़ीसदी करने का एलान किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिण कोरिया पिछले साल हुए व्यापार समझौते पर 'ठीक से अमल नहीं' कर रहा है.

सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि कारों, लकड़ी के सामान, दवाइयों और अन्य उत्पादों पर लगने वाला टैरिफ़ 15 फ़ीसदी से बढ़ाकर 25 फ़ीसदी किया जाएगा. उन्होंने इसे 'रेसिप्रोकल टैरिफ़' बताया.

अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर ज़्यादा आयात शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश से आने वाली चीज़ों पर ज़्यादा आयात शुल्क यानी टैरिफ़ लगाएगा. इसी को 'रेसिप्रोकल टैरिफ़' कहते हैं.

ट्रंप का कहना है कि दक्षिण कोरिया की संसद ने इस समझौते को मंज़ूरी देने में देरी की है, जबकि अमेरिका ने समझौते के तहत अपने टैरिफ़ तेज़ी से कम किए हैं.

वहीं, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसे टैरिफ़ बढ़ाने के फै़सले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

साथ ही दक्षिण कोरिया ने इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ तत्काल बातचीत की मांग की है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट