अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप और शी चिनफिंग कर सकते हैं टिकटॉक सौदे और अमेरिका-चीन संबंधों के भविष्य पर चर्चा
19-Sep-2025 11:03 AM
ट्रंप और शी चिनफिंग कर सकते हैं टिकटॉक सौदे और अमेरिका-चीन संबंधों के भविष्य पर चर्चा

वाशिंगटन, 19 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के नेता शी चिनफिंग से सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करने की अनुमति देने के संबंध में तथा दोनों देशों के बीच संबंधों पर शुक्रवार को चर्चा कर सकते हैं।

इस बातचीत से यह भी संकेत मिल सकता है कि क्या दोनों नेता व्यापार युद्ध को समाप्त करने के वास्ते अंतिम समझौते पर पहुंचने के लिए व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे या नहीं।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं मैं टिकटॉक और व्यापार पर शुक्रवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बातचीत करने वाला हूं। हम इन सभी मुद्दों पर समझौते के बहुत करीब हैं।’’

ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ उनके संबंध ‘बहुत अच्छे’ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यूरोपीय देश चीन पर ज़्यादा शुल्क लगाएं तो रूस, यूक्रेन में जारी युद्ध बंद कर सकता है।

ट्रंप ने हालांकि इस पर कुछ नहीं कहा कि क्या वह रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की ही भांति चीन पर भी शुल्क बढ़ाने की योजना बना रहे हैं या नहीं।

वहीं, वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने बृहस्पतिवार को नेताओं के बीच किसी आगामी शिखर सम्मेलन या फोन पर बातचीत की पुष्टि नहीं की लेकिन चीनी अधिकारी लियू पेंग्यू ने कहा कि ‘‘राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाती है।’’

वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ‘स्टिमसन सेंटर’ में ‘चीन कार्यक्रम’ के निदेशक सन यून ने सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई है।

सन ने कहा, "दोनों पक्षों की इच्छा है कि शिखर सम्मेलन हो क्योंकि इससे व्यापार समझौते और अन्य मुद्दों के हल होने की उम्मीद है।’’ (एपी)


अन्य पोस्ट