अंतरराष्ट्रीय

हमास पर आगे भी हमले हो सकते हैं: नेतन्याहू
16-Sep-2025 8:56 AM
हमास पर आगे भी हमले हो सकते हैं: नेतन्याहू

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के नेताओं पर भविष्य में भी हमले किए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा, “उन्हें कोई इम्युनिटी नहीं मिली है, चाहे वो जहां भी हों.”

पिछले हफ़्ते ही क़तर की राजधानी दोहा में हमास की टॉप लीडरशिप पर इसराइल ने हमले किए थे. इनमें वो नेता भी शामिल थे जो इसराइल के साथ प्रस्तावित पीस डील में शामिल थे.

अमेरिका समेत कई देशों ने इसराइल के इन हमलों की आलोचना की थी. इसके बावजूद नेतन्याहू ने और हमलों की संभावना से इनकार नहीं किया है.

यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हर देश को "अपनी सीमाओं से बाहर जाकर भी अपनी रक्षा करने का अधिकार" है.

हमास का कहना है कि इस हमले में छह लोग मारे गए लेकिन उसके नेता बच गए.

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इस हमले में अमेरिका की कोई भूमिका थी, तो नेतन्याहू ने जवाब दिया था, "हमने ये हमला अपने दम पर किया. बस." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट