अंतरराष्ट्रीय
भारत ने बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी के चीफ़ (अमीर) शफ़ीक़ुर रहमान से भारतीय राजनयिक की 'सीक्रेट मीटिंग' की पुष्टि की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हाल ही में शफ़ीक़ुर रहमान का इंटरव्यू लिया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी बाईपास सर्जरी के बाद उन्होंने एक भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात की थी.
रहमान ने रॉयटर्स से कहा कि अन्य देशों के राजनयिकों ने उनसे खुले तौर पर शिष्टाचार भेंट की, लेकिन भारतीय अधिकारी ने उनसे अनुरोध किया कि 'बैठक गोपनीय रखी जाए'.
भारतीय विदेश मंत्रालय से शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान शफ़ीक़ुर रहमान के इस दावे पर सवाल किया गया.
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "बांग्लादेश के साथ हमारे क़रीबी द्विपक्षीय संबंध हैं. हमारे उच्चायोग के अधिकारी रूटीन तौर पर कई वार्ताकारों से मिलते हैं. जमात-ए इस्लामी के नेता से हमारी मुलाक़ात इसी संदर्भ में देखी जानी चाहिए."
बांग्लादेश में इस साल फरवरी में आम चुनाव होने हैं और जमात-ए इस्लामी एक अहम ताक़त के रूप में उभरती दिख रही है.
भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात को लेकर विवाद बढ़ने पर बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया था. (bbc.com/hindi)


