अंतरराष्ट्रीय

आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ईरान के प्रदर्शनों पर बोले- 'मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ज़िम्मेदार'
17-Jan-2026 10:20 PM
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ईरान के प्रदर्शनों पर बोले- 'मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ज़िम्मेदार'

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने देश में हुई प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों, नुक़सान और बदनामी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ज़िम्मेदार ठहराया है.

शनिवार को दिए भाषण में ख़ामेनेई ने माना कि प्रदर्शनों के दौरान हज़ारों लोग मारे गए.

ख़ामेनेई ने साथ ही कहा कि मौतों के लिए दंगा फैलाने वाले ज़िम्मेदार है.

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों को मारती है तो सैन्य दख़ल होगा.

अमेरिका स्थित ईरानी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (एचआरएएनए) का कहना है कि ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में 3090 लोगों की जान जा चुकी है.

ईरान में प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे. उस दिन तेहरान में स्थानीय व्यापारी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत में एक और बड़ी गिरावट के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे.

इसके बाद ये प्रदर्शन ईरान के कई हिस्सों में फैल गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट