अंतरराष्ट्रीय
-डेनियल बुश और पॉलिन कोला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है जो ग्रीनलैंड को क़ब्ज़े में लेने की उनकी महत्वाकांक्षाओं का समर्थन नहीं करते.
व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक में ट्रंप ने कहा कि अगर अन्य देश ग्रीनलैंड के मामले में साथ नहीं देंगे तो वह उन पर टैरिफ़ लगा सकते हैं.
ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किन देशों पर नए टैरिफ़ लगाए जा सकते हैं या अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह किस अधिकार का इस्तेमाल करके इस तरह के टैरिफ़ लगाएंगे.
ग्रीनलैंड की ख़ुद की सरकार है, हालांकि वह डेनमार्क के नियंत्रण में आता है.
डेनमार्क और ग्रीनलैंड के साथ-साथ दूसरे देश भी उनकी योजना का विरोध कर रहे हैं और अमेरिका में भी कई लोगों ने इस अधिग्रहण को लेकर संदेह जताया है.
जिस समय ट्रंप यह बात कह रहे थे, उसी समय एक द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ग्रीनलैंड का दौरा कर रहा था ताकि इस क्षेत्र के समर्थन का संदेश दिया जा सके.
इस प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिक्सन और ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ़्रेडरिक नीलसन से मुलाक़ात की है. (bbc.com/hindi)


