अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के पीएम कार्नी बीजिंग में शी जिनपिंग से मिले
16-Jan-2026 10:55 AM
कनाडा के पीएम कार्नी बीजिंग में शी जिनपिंग से मिले

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की है. दोनों नेताओं के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है.

मार्क कार्नी ने शी जिनपिंग से कहा, "हम मिलकर दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं."

वहीं शी जिनपिंग ने कहा कि वे विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच महीनों से चल रहे सहयोग से "खुश" हैं, जिससे "सकारात्मक परिणाम" मिले हैं.

उन्होंने कहा, "चीन-कनाडा संबंधों का स्वस्थ और स्थिर विकास दुनिया में शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए अनुकूल है."

दोनों नेताओं की बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई और इस मुलाक़ात के क्या नतीजे रहे, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

कार्नी की यह यात्रा कनाडा और चीन के बीच लगभग एक दशक से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों के बाद हो रही है.

अधिकारियों ने इस यात्रा को "महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक" बताया है. इसे कनाडा-चीन संबंधों में एक बड़ा क़दम माना जा रहा है, जो 2018 में हुआवे की एक शीर्ष अधिकारी की गिरफ़्तारी के बाद अपने निचले स्तर पर पहुंच गए थे.

कार्नी बुधवार शाम चीन पहुंचे और इसके अगले दिन उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली क़ियांग से मुलाक़ात की.

चीन की यह यात्रा कनाडा के लिए संबंधों को दोबारा संतुलित करने और नए आर्थिक अवसर तलाशने का मौक़ा है. यह कोशिश अमेरिका पर निर्भरता कम करने की नीति का हिस्सा है, जो कनाडा का सबसे बड़ा ग्राहक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट