अंतरराष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लागू होने के बाद टेक कंपनियों ने अब तक 47 लाख से अधिक अकाउंट्स ब्लॉक किए या हटाए हैं. यह कानून पिछले साल 10 दिसंबर से लागू हुआ है और नियम न मानने पर कंपनियों पर 4.95 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
ई-सेफ्टी कमिशनर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि प्लेटफॉर्म्स के साथ लगातार संवाद और दिशा-निर्देशों के चलते सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं. मेटा ने बताया कि उसने सिर्फ एक हफ्ते में इंस्टाग्राम से 3.31 लाख, फेसबुक से 1.73 लाख और थ्रेड्स से 40 हजार नाबालिगों के अकाउंट्स हटाए हैं. हालांकि मेटा का कहना है कि उम्र सत्यापन की जिम्मेदारी ऐप स्टोर्स पर भी होनी चाहिए, ताकि बच्चों को ऐप डाउनलोड करने से पहले माता-पिता की अनुमति ली जा सके.
वहीं, ई-सेफ्टी कमिशनर ने कहा कि नियमों से बचने के रास्ते रोकना भी कंपनियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने माना कि कुछ बच्चे नए या छोटे प्लेटफॉर्म्स की ओर जा सकते हैं, लेकिन कानून का मकसद नुकसान कम करना और सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाना है. ब्लूस्काई और लेमन8 जैसे नए प्लेटफॉर्म्स ने भी स्वीकार किया है कि वे इस कानून के दायरे में आते हैं और ऑस्ट्रेलियाई नियामक के साथ सहयोग कर रहे हैं. (dw.com/hi)


