अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में पीएम ओली के इस्तीफ़े और जारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति पौडेल ने क्या अपील की?
10-Sep-2025 9:38 AM
नेपाल में पीएम ओली के इस्तीफ़े और जारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति पौडेल ने क्या अपील की?

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रदर्शनकारियों समेत सभी नागरिकों से तनावपूर्ण स्थिति का शांति से समाधान खोजने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

राष्ट्रपति की तरफ से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है.

आगे कहा गया है कि एक लोकतंत्र में नागरिकों की मांगें बातचीत और संवाद के जरिए सुलझाई जा सकती हैं. इसमें जेन-ज़ी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति ने सभी पक्षों से संयम बरतने, देश को और नुकसान ना पहुंचाने और बातचीत में शामिल होने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट