अंतरराष्ट्रीय
वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचादो ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक निजी बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने मचादो के इस जेस्चर की तारीफ़ की है.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मारिया एक बेहतरीन महिला हैं, जिन्होंने बहुत कुछ झेला है. मारिया ने मेरे किए गए काम के लिए मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा."
ट्रंप ने कहा, "यह आपसी सम्मान का एक बेहतरीन जेस्चर है. धन्यवाद मारिया!"
यह पहली बार था जब दोनों नेता आमने-सामने मिले हैं. बीते दिनों राजधानी काराकास में अमेरिकी सैनिकों ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद से वेनेज़ुएला का शासन कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ के हाथ में हैं.
मादुरो के शासन में डेल्सी वेनेज़ुएला की उप-राष्ट्रपति थीं.
वेनेज़ुएला के शासन को लेकर ट्रंप ने मचादो का समर्थन करने से इनकार किया है. इसके बजाय वह डेल्सी से बातचीत कर रहे हैं.
मचादो के आंदोलन ने साल 2024 में वेनेज़ुएला में हुए चुनावों में जीत का दावा किया था और उन्हें नया नेता बताया था. यह चुनाव व्यापक रूप से विवादित रहा था. (bbc.com/hindi)


