अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी ने चेताया, 'ग़ज़ा शहर में कुछ नहीं बचेगा'
10-Sep-2025 9:34 AM
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी ने चेताया, 'ग़ज़ा शहर में कुछ नहीं बचेगा'

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के पूर्व अधिकारी अजीत संघाय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग़जा़ शहर में इसराइल के हमलों से भारी तबाही मचेगी.

उन्होंने बीबीसी से कहा, “हम जो देखने जा रहे हैं वैसा हमने पहले कभी नहीं देखा है…नागरिकों के गुज़ारे के लिए सभी ज़रूरी चीज़ों को वो नष्ट कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया, “नागरिकों की जरूरत की चीज़ें चाहे पानी की टंकी हो या सड़क या इमारतें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. हमने ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से में देखा है, सभी ज़रूरी इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं. हमें डर है कि ग़ज़ा शहर का भी यही हाल होगा.”

उनका कहना है कि हज़ारों लोग दक्षिण की तरफ जाने की कोशिश करेंगे लेकिन, कुछ फीसदी आबादी अपनी जगह छोड़कर नहीं जाएगी. क्योंकि, उन्हें पता है, एक बार उन्होंने ज़मीन छोड़ दी तो वो दोबारा लौट नहीं पाएंगे.

ग़ज़ा के लोगों को अल-मवासी जाने को कहा जा रहा है, जिसे इसराइल ने मानवीय क्षेत्र घोषित कर रखा है.

संघाय कहते हैं, “एक बात हम सभी को अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि मध्य या दक्षिण ग़ज़ा में ऐसी कोई जगह नहीं है जो सुरक्षित है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट