अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद काठमांडू के तीन ज़िलों के कई इलाक़ों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा इटाहारी और सुनसरी में भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.
काठमांडू ज़िला प्रशासन के आदेश के अनुसार, काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी रिंग रोड क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे से प्रभावी होगा.
सुनसरी जिले के इटाहारी में सोमवार को लगाया गया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा, जहां सोमवार को दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.
सुनसरी के मुख्य जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा सोमवार को इटाहारी क्षेत्र में जारी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश मंगलवार को भी लागू रहेगा.
इटाहारी उप-महानगरीय शहर के कुछ इलाकों में सभाओं, जुलूसों, प्रदर्शनों, बैठकों और घेराबंदी पर रोक लगाते हुए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पाबंदी के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हुई है. (bbc.com/hindi)