अंतरराष्ट्रीय

नेपाल सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफ़ा, सरकार पर लगाए ये आरोप
09-Sep-2025 11:37 AM
नेपाल सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफ़ा, सरकार पर लगाए ये आरोप

RAMNATH ADHIKARI/FB


नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 लोगों के मारे जाने के बाद सरकार एक और मंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

कृषि एवं पशुधन मंत्री और नेपाली कांग्रेस के नेता रामनाथ अधिकारी ने ज़ेन ज़ी प्रोटेस्ट के दौरान बल प्रयोग पर असंतोष किया है.

उन्होंने बीबीसी न्यूज़ नेपाली सेवा को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफ़े की घोषणा इसलिए की क्योंकि वह प्रधानमंत्री से मिल पाने में नाकाम रहे.

उन्होंने फ़ेसबुक पर लिखा, "मुझे यह जानकर ताज्जुब हुआ कि लोकतंत्र में, सवाल पूछना और शांतिपूर्वक विरोध करना नागरिकों का स्वाभाविक अधिकार है, यह मानने के बजाय, हम व्यापक दमन, हत्याओं और बल प्रयोग वाले लोकतंत्र की बजाय तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं,

उन्होंन लिखा, "जिस पीढ़ी को देश के निर्माण में सहयोग करना चाहिए था, उसके साथ युद्ध जैसा व्यवहार कैसे किया जा रहा है? इन सवालों के जवाब खोजे बिना सत्ता में बने रहना मेरे लिए स्वीकार्य नहीं था."

उन्होंने लिखा, "मेरी अंतरात्मा मुझे चेतावनी दे रही है कि छोटे बच्चों की हत्या और उत्पीड़न के बाद, जिससे देश शोक में डूबा है, सरकार में सेवा जारी रखना मेरी नैतिकता और मेरी पार्टी द्वारा मुझे दी गई शिक्षा के ख़िलाफ़ है. मैं अपनी आधिकारिक ज़िम्मेदारियों से चिपके रहने के लिए खुद को दोषी महसूस करता हूं."

इससे पहले देश के गृह मंत्री रमेश लेखक ने भी सोमवार को इस्तीफ़ा दे दिया था.

उधर, नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहुदर देउबा के गृह ज़िले में फिल से प्रदर्शन शुरू हो गया है.

इस बीच अखिल नेपाल फुटबॉल संघ (एएनएफ़ए) ने एक बयान जारी कर नेपाल बांग्लादेश के बीच फ़ुटबॉल मैच रद्द करने की जानकारी दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट