अंतरराष्ट्रीय

भारत पर लगे टैरिफ़ को चीनी राजदूत ने बताया अनुचित, और क्या कहा
09-Sep-2025 9:10 AM
भारत पर लगे टैरिफ़ को चीनी राजदूत ने बताया अनुचित, और क्या कहा

चीन ने भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ़ का कड़ा विरोध किया है और टैरिफ़ को 'अनुचित और गैर-तर्कसंगत' क़रार दिया.

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि नई दिल्ली और बीजिंग को आर्थिक संबंधों को और मज़बूत कर, मिलकर इस चुनौती का सामना करना चाहिए.

शू फेइहोंग, जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका टैरिफ़ को एक "हथियार" की तरह इस्तेमाल कर रहा है, जिससे विभिन्न देशों से "बेहद ऊंची कीमत" वसूली जा रही है.

उन्होंने कहा, "ट्रेड वॉर की शुरुआत अमेरिका ने की. अंतरराष्ट्रीय व्यापार को एक-दूसरे का पूरक होना चाहिए और पारस्परिक लाभकारी सहयोग की ओर ले जाना चाहिए. अमेरिका को लंबे समय तक मुक्त व्यापार से फायदा होता रहा है, लेकिन अब वह टैरिफ़ को एक हथियार या उपकरण की तरह इस्तेमाल कर रहा है."

शू ने कहा, "अमेरिका भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा रहा है. यह अनुचित और गैर-तर्कसंगत है, चीन इसका कड़ा विरोध करता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट