अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा युद्धविराम को लेकर अमेरिका के प्रस्ताव पर हमास ने क्या कहा
08-Sep-2025 12:01 PM
ग़ज़ा युद्धविराम को लेकर अमेरिका के प्रस्ताव पर हमास ने क्या कहा

हमास ने कहा है कि उसे अमेरिका से मध्यस्थों के ज़रिए ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर सुझाव मिले हैं.

यह बयान डोनाल्ड ट्रंप के उस कथित अंतिम चेतावनी देने के बाद आया जिसमें उन्होंने हमास से इसराइली बंधकों को रिहा करने के समझौते को स्वीकार करने को कहा.

इसराइली मीडिया के मुताबिक़, ताज़ा प्रस्ताव यह है कि सभी 48 बंधकों को, जिनमें से कई मारे जा चुके हैं, युद्धविराम के पहले दिन हज़ारों फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले छोड़ा जाए. इसके साथ युद्ध ख़त्म करने पर भी बातचीत होगी.

बताया जा रहा है कि इसराइली सरकार इस योजना पर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है.

उधर, इसराइल में रविवार को 15 हज़ार से ज़्यादा लोग सड़कों पर उतरे और ग़ज़ा में जारी युद्ध को ख़त्म करने की मांग की.

उन्होंने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से अपील की कि वह बचे हुए बंधकों को छुड़ाने के लिए हमास के साथ किसी समझौते पर राज़ी हों.

हमास ने क़तर और मिस्र की मध्यस्तता में एक युद्धविराम समझौते पर राज़ी होने की बात कही थी लेकिन इसराइल ने इसे स्वीकार नहीं किया था.

पिछले महीने ही इसराइली सेना ने ग़ज़ा सिटी पर कब्जे़ की कार्रवाई शुरू कर दी थी और इसकी वजह से भारी संख्या में फ़लस्तीनी पलायन को मज़बूर हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट