अंतरराष्ट्रीय

रूस से तेल ख़रीदने को लेकर भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो नरम नहीं पड़ रहे हैं.
इसे लेकर वो एलन मस्क से भी भिड़ गए और फिर मस्क ने उन्हें एक्स पर ही जवाब दिया. दरअसल दोनों के बीच बयानबाज़ी रविवार को पीटर नवारो की एक्स पर पोस्ट के बाद शुरू हुई.
नवारो ने रविवार को एक्स पर लिखा था, “शानदार! मस्क लोगों की पोस्ट में प्रोपेगैंडा घुसने दे रहे हैं. नीचे लिखा गया नोट सिर्फ़ बकवास है. भारत रूस से तेल सिर्फ़ मुनाफ़ा कमाने के लिए ख़रीदता है. उसने यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले कुछ भी नहीं ख़रीदा था. भारतीय सरकार की स्पिन मशीन पूरी रफ़्तार पर चल रही है. यूक्रेनियों को मारना बंद करो. अमेरिकी नौकरियाँ छीनना बंद करो.”
दरअसल इससे पहले शनिवार को नवारो ने एक पोस्ट कर, रूस का तेल ख़रीदने को लेकर भारत की आलोचना की थी, और इसे फ़ैक्ट बताया था.
इसके नीचे एक्स ने एक नोट जारी किया था ये लिखते हुए कि शायद लोगों को ये भी पता होना चाहिए कि अमेरिकी अभी भी रूस से हर साल अरबों डॉलर का आयात करता है.
आज फिर नवारो ने एक्स पर लिखा, “पहली वाली पोस्ट में आप देख सकते हैं कि भारतीय ख़ास हित घरेलू बहस में दख़ल देने की कोशिश कर रहे हैं, ये झूठ फैलाकर कि भारत रूस का तेल ख़रीद रहा है. क्या एक्स को इस बकवास को 'अलग नज़रिए' से आई टिप्पणियों के रूप में पेश करना चाहिए?”
मस्क का जवाब
एक्स पर प्रोपेगैंडा फैलाने के आरोप पर एलन मस्क ने जवाब दिया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस प्लेटफ़ॉर्म पर नैरेटिव लोग तय करते हैं. आप किसी बहस के सभी पहलू जान सकते हैं...कम्युनिटी नोट्स सबको ठीक करता है, बिना किसी अपवाद के. नोट्स का डेटा और कोड सार्वजनिक स्रोत है. और ग्रोक फ़ैक्ट-चेकिंग भी उपलब्ध कराता है.”