अंतरराष्ट्रीय

पाल और चीन की सेना के बीच काठमांडू में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
08-Sep-2025 9:46 AM
पाल और चीन की सेना के बीच काठमांडू में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नेपाली सेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच 'सगरमाथा फ़्रेंडशिप' के तहत संयुक्त सैन्य अभ्यास रविवार को काठमांडू में शुरू हो गया.

नेपाली सेना की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "10 दिन चलने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में आपदा प्रबंधन, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और आतंकवाद-रोधी अभियानों समेत अन्य क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने पर काम किया जाएगा.''

यह सैन्य अभ्यास 2017 से नेपाल और चीन में बारी-बारी से आयोजित किया जा रहा है.

नेपाल और भारत हर साल 'सूर्य किरण' नामक सैन्य अभ्यास करते हैं. इसके अलावा नेपाली सेना अमेरिका समेत कई अन्य देशों के साथ नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास करती है.

पिछले महीने 28 अगस्त को चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (सीसीटीवी) की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि "सगरमाथा फ़्रेंडशिप-2024" संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पीएलए ने कुछ स्मार्ट उपकरणों का इस्तेमाल किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट