अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग
08-Sep-2025 9:38 AM
ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग

इसराइल में रविवार को 15 हज़ार से ज़्यादा लोग सड़कों पर उतरे और ग़ज़ा में जारी युद्ध को ख़त्म करने की मांग की.

उन्होंने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से अपील की कि वह बचे हुए बंधकों को छुड़ाने के लिए हमास के साथ किसी समझौते पर राज़ी हों.

अब भी हमास के कब्ज़े में मौजूद बंधकों के परिजन और समर्थक यरूशलम के पेरिस स्क्वायर में इकट्ठा हुए. वहीं कई लोग तेल अवीव में भी जुटे.

ग़ज़ा में अब भी 48 बंधक हमास के कब्ज़े में हैं. अनुमान है कि इनमें से क़रीब 20 अभी जीवित हैं.

इसराइल ने उस प्रस्ताव पर अभी तक औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसके तहत कुछ बंधकों को छोड़ा जा सकता है.

हालांकि पहले वह कह चुका है कि किसी भी समझौते में सभी बंधकों की वापसी होनी चाहिए. नेतन्याहू का कहना है कि हमास पर पूरी जीत ही बंधकों को घर ला सकेगी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट