अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप क्या बदलने वाले हैं? जानिए
05-Sep-2025 9:14 AM
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप क्या बदलने वाले हैं? जानिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.

इसके ज़रिए वह डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफ़ेंस का नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ़ वॉर करना चाहते हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उनका कहना है कि इस क़दम से अमेरिकी सेना की मज़बूती और सख़्ती के बारे में लोगों को पता चलेगा.

लेकिन मंत्रालय का नाम आधिकारिक तौर पर बदलने के लिए अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से क़ानून पास कराना ज़रूरी है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफ़ेंस को 1949 तक ‘वॉर डिपार्टमेंट’ ही कहा जाता था.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कांग्रेस ने सेना, नौसेना और वायुसेना को एक साथ लाकर इसका नया ढांचा बनाया.

इतिहासकारों के मुताबिक़, उस दौर में इसका नाम बदलने के पीछे एक बड़ा कारण यह था कि परमाणु युग में अमेरिका दुनिया को यह संदेश देना चाहता था कि उसका मक़सद युद्ध करना नहीं बल्कि युद्ध को रोकना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट