अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया भूकंप, पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके
05-Sep-2025 9:12 AM
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया भूकंप, पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

-जोएल गुइंटो

अफ़ग़ानिस्तान के दूरदराज़ दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में गुरुवार रात 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. यह पिछले छह दिनों में तीसरा भूकंप है.

इस बीच पूर्व में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

गुरुवार को भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 8:56 बजे आया. नंगरहार और कुनार प्रांत में झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घबराकर अपने शेल्टर्स से बाहर निकल आए.

हालांकि, गुरुवार रात के भूकंप में जान-माल के नुक़सान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन स्थानीय डॉक्टरों ने बीबीसी को बताया कि इलाक़े के अस्पताल में 17 घायल लोगों को लाया गया है.

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय के मुताबिक़, रविवार को आए भूकंप में अब तक 1,368 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,180 लोग घायल हुए हैं. यह आंकड़े 25 गांवों से मिली रिपोर्ट पर आधारित हैं.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, गुरुवार रात पाकिस्तान के कई इलाक़ों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट