अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- 'अमेरिका भारत से ऐसे बात नहीं कर सकता'
04-Sep-2025 11:48 AM
रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- 'अमेरिका भारत से ऐसे बात नहीं कर सकता'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन को लेकर अमेरिका के रवैये पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका इस तरीक़े से भारत और चीन के साथ बर्ताव नहीं कर सकता.

बुधवार को चीन में पत्रकारों से बातचीत में भारत और चीन पर अमेरिकी दबाव को लेकर पुतिन ने कहा, "आपके पास भारत जैसे देश हैं, जिसकी आबादी क़रीब 1.5 अरब है. चीन एक ताक़तवर अर्थव्यवस्था वाला देश है. लेकिन इन देशों के अपने घरेलू राजनीतिक मैकेनिज़्म हैं."

उन्होंने कहा, "आपको यह सोचना होगा कि उन बड़े देशों का नेतृत्व कैसा है. इन देशों का इतिहास भी ऐसा रहा है, जिनमें उन्होंने कठिन समय देखे हैं. लंबे समय तक उपनिवेशवाद का सामना करना पड़ा. आपको समझना होगा कि अगर उनमें से किसी ने कमज़ोरी दिखाई तो उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा."

पुतिन ने कहा, "कॉलोनियल युग अब ख़त्म हो चुका है. आपको यह समझना होगा कि आप इन देशों से इस तरीक़े से बात नहीं कर सकते हैं."

पुतिन ने यह भी कहा कि अंत में चीज़ें ठीक हो जाएंगी. सब कुछ अपनी जगह पर आ जाएगा और दोबारा राजनीतिक बयानबाजी नहीं होगी.

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है. इसके पीछे उनकी दलील है कि भारत पर दबाव बनाकर रूस को यूक्रेन में युद्धविराम के लिए राज़ी किया जा सकता है.

ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल ख़रीदता है और इसके ज़रिए वह यूक्रेन जंग के लिए रूस की वित्तीय मदद कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट