अंतरराष्ट्रीय
MD. SAJID
लाहौर के पास रायविंड इलाके़ में पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्धों की मौत हो गई है. ये वही संदिग्ध थे जिन्हें 30 रुपये के विवाद में दो भाइयों की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
पुलिस का दावा है कि संदिग्धों की हत्या उनके ही साथियों ने की.
राशिद और वाजिद नामक दो भाइयों की हत्या 21 अगस्त को हुई थी. इसके बाद उनके पिता सईद इक़बाल की शिकायत पर ओवैस, तैमूर और पांच अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था.
दोनों नामज़द अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था और आगे की जांच अपराध नियंत्रण विभाग को सौंप दी गई थी.
जांच कर रहे एसपी मोअज़्ज़म अली ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस दोनों संदिग्धों को पहचान के लिए रायविंड ले जा रही थी.
इसी दौरान संदिग्धों के साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उन्हें छुड़ाने की कोशिश की.
पुलिस के मुताबिक़, हमले के दौरान ओवैस और तैमूर गोलीबारी में मौके पर ही मारे गए, जबकि उनके साथी भाग निकले. (bbc.com/hindi)


