अंतरराष्ट्रीय
सैन जोस, 15 जनवरी। कोस्टा रिका के राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेज की हत्या की साजिश की आरोपी कार्यकर्ता एवं सरकार की आलोचक स्टेला चिनचिला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘‘हास्यास्पद और राजनीतिक रूप से प्रेरित’’ बताया।
चावेज बुधवार को अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले के साथ एक नयी जेल के शिलान्यास कार्यक्रम में दिखे। यह जेल अल सल्वाडोर की कुख्यात गिरोह जेल की तर्ज पर बनाई जा रही है।
कोस्टा रिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख जोर्ज टॉरेस ने मंगलवार को अभियोजकों से कहा था कि भाड़े के एक हत्यारे को राष्ट्रपति की हत्या के लिए कथित तौर पर पैसे दिए गए थे लेकिन उन्होंने उस समय मामले का विस्तृत विवरण सार्वजनिक नहीं किया था।
कुछ घंटों बाद, स्थानीय मीडिया ने टॉरेस द्वारा की गई शिकायत के साथ साझा किए गए उन कथित संदेशों के स्क्रीनशॉट प्रसारित किए जिनमें कार्यकर्ता स्टेला चिनचिला हत्यारों से यह शिकायत कर रही हैं कि उसने अपना काम नहीं किया।
मानवाधिकार पैरोकार समूह ‘फ्रेंड्स फॉर पीस सेंटर’ की उपाध्यक्ष चिनचिला ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से साक्षात्कार में कहा कि वह बुधवार को ‘पब्लिक मिनिस्ट्री’ के समक्ष पेश हुईं।
उन्होंने पुष्टि की कि मीडिया द्वारा प्रसारित स्क्रीनशॉट इसी मामले से जुड़े हैं लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन पर लगाए गए आरोप फर्जी हैं और चावेज प्रशासन की सोशल मीडिया पर आलोचना करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
चिनचिला ने कहा, ‘‘जो संदेश साझा किए गए, मैंने उनमें एक अल्पविराम भी नहीं लगाया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘नैतिक रूप से, मैं राष्ट्रपति की हत्या का आदेश नहीं दूंगी। उन्हें सरकार और देश से अपने आप जाना होगा क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा नुकसान किया है।’’
उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थानों ने चावेज के साथ मिलीभगत की और अभियोजकों को मिलने से पहले ही कथित साक्ष्य उन्हें प्राप्त हो गए। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप व्यापक सरकारी उत्पीड़न का हिस्सा हैं।
इस बीच, राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार रात कहा कि चावेज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राष्ट्रपति सुरक्षा प्रमुख जेफ्री सेरदास ने कहा, ‘‘यह कोई मामूली चेतावनी या अटकल नहीं है; यह देश की लोकतांत्रिक स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है।’’ (एपी)


